Trending Now












बीकानेर,राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अपने आखरी सातवां दीक्षांत समारोह में एक दिवसीय प्रोग्राम में आए राज्यपाल एवं कुलाधिपति, कलराज मिश्र आज बीकानेर दौरे पर रहे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने 5 साल राजस्थान में रहने के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि 5 साल हमारे बहुत ही बढ़िया रहे राजस्थान में लोग बहुत ही सौहार्द वाले लोग हैं लोगों का मुझे बहुत प्यार मिला है मैं यह कह सकता हूं कि लोगों से मेरा अधिका अधिक संवाद भी हुआ है लगातार में कार्यक्रमों और जनता से जुड़ा रहा हूं जनता से सीधा-सीधा संवाद रहा है और मैं आत्मीयता से जुड़ा रहा हूं और इस पांच वर्ष में लोगों ने मुझे खूब प्यार दिया हमने कोशिश की है कि संविधान के मर्यादा को किस ढंग से प्रस्तुत किया जाए यह भी हमने बताने का प्रयास किया है विश्वविद्यालय में सत्र नियमित कैसे हो यह भी हमने प्रयास किया है और आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी जब से मैं यहां आया हूं तब से हर वर्ष विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह हुए हैं और आज भी मैं ये 27 वा दीक्षांत समारोह में आया हु और आज भी मैं यहां से जब जा रहा हूं तो यह दीक्षांत समारोह पूरा करके जा रहा हूं ताकि सत्र नियमित रहे प्रवेश भी नियमित हो एग्जामिनेशन भी नियमित हो डिग्री भी नियमित लोगों को समय से मिल सके यह बहुत ही आवश्यक है और यह हमने किया है ट्रैवल इलाकों में भी हमने बहुत काम किया है रेड क्रॉस सोसाइटी को भी हमने राजस्थान में जीवित किया है स्काउट को भी हमने नियमित किया है सारी चीजों को हमने सही किया और राजस्थान के लोगों को कैसे कल्याण हो सके यही अधिका अधिक मेरी कामना रहेगी और मुझे राजस्थान से खूब प्यार मिला है।

 

Author