Trending Now




बीकानेर,नीट व जेईई के प्रमुख संस्थान सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने नीट यूजी 2024 के कल घोषित रिवाइज्ड परिणाम में ऐतिहासिक परिणाम दिया है। अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार संस्थान की छात्रा प्रांजली जैन ने बारहवीं के साथ 720 में से 710 अंक से आल इंडिया 183 रैंक हासिल की है। इनके पिता डॉ. सुनील कुमार जैन ब्लॉक सीएमएचओ कोलायत के पद पर कार्यरत है तथा माता डॉ. ज्योतिबाला है। इसी क्रम में नोखा के रोहित बिश्नोई ने 706 अंक से ऑल इण्डिया 451 रैंक, तनुश्री बीठू ने 705 अंक से आल इंडिया 731वीं रैंक, गौतम तंवर ने 700 अंक के साथ 1133 रैंक और भूमिका बजाज बारहवीं के साथ ही नीट में 700 अंक प्राप्त कर ऑल इण्डिया 1609 रैंक हासिल की है। इंस्टीट्यूट अपनी घोषणा के अनुसार इन सभी विधार्थियों को 700 से अधिक अंक हासिल करने के कारण प्रत्येक विधार्थी को एक लाख रुपए का पुरस्कार मोटीवेशन के तौर पर देगा।

डॉ. गोस्वामी के अनुसार 5 मई 2024 को आयोजित इस परीक्षा में बीकानेर ने एक बार पुनः अपनी तैयारी का लोहा राजस्थान ही नहीं अपितु भारतवर्ष में मनवाया है। चूंकि इंस्टीट्यूट का रिजल्ट 12 प्रतिशत के लगभग जा रहा है जो कि नीट यूजी में एक ऐतिहासिक रिजल्ट है। इस बार संस्थान से 12वीं के साथ चयनित होने वाले टॉपर्स विद्यार्थियों में प्रांजलि और भूमिका के साथ आशीष गाट, आर्या कस्वां, दिव्यांशी अग्रवाल, अर्पित कुलरिया, रुद्रा सुंगा, ईशान मारू, आर्यन, मयूख ओझा, शालिनी गोयल तथा खुशाल राज माहवर प्रमुख है।
अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में अमित कुकणा, हिमांशु शर्मा, हितेश सिंह राजपुरोहित, कान्हा शर्मा, मानसी चौधरी, अन्नपूर्णा शर्मा, पायल भादू, पायल दैया, उपासना पूनिया, भूमिका सुथार, मोनिका कस्वां, मोहम्मद श्यान, अभिनन्दन बुच्चा, अर्जुन वशिष्ठ, कोमल चारण, अरविन्द चारण तथा इशिका अग्रवाल आदि है।
सिंथेसिस के निदेशक मैनेजमेंट मनोज बजाज के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से 19 एम्स संस्थानों, जिपमेर , बीएचयू,एएमयू, सभी सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम, बीडीएस, वैटरीनरी कॉलेज में पशु चिकित्सक पाठ्यक्रम, आयूष के विभिन्न कोर्सेज , बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्सेज में स्नातक स्तर के कोर्स में प्रवेश मिलता है ।
अभिभावकों व विद्यार्थियों में परिणाम से अत्यंत उत्साह और हर्ष की लहर है । जिसको सेलीब्रेट करने के लिए थोडे दिन पहले बच्चों ने सिंथेसिस में दीपावली के साथ ही होली का माहौल भी बना दिया था। सभी चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय सिंथेसिस के गुरूजनों और कोचिंग के बेहतरीन सिस्टम को दिया। साथ ही चयनित विद्यार्थियों ने अपने जुनियर्स को सफलता का सीक्रेट बताया और उन्हें अगले वर्ष इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिये मोटिवेट किया।

Author