Trending Now




बीकानेर,गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आज विद्यार्थीयों के लिए उत्साहवर्धन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिस में विद्या भारती राजस्थान के संगठन मंत्री रविकुमार ने बालकों मे बातचीत करते हुए कहा कि जीवन में कोई न कोई लक्ष्य होना आवश्यक जिसे प्राप्त करने हेतु मेहनत की पराकाष्ठा करनी चाहिए। उन्होने 1857 की क्रांति में बलिदान हुए देशभक्तों और महाराणा प्रताप, शिवाजी, सुखदेव, राजगुरू इत्यादि का उदाहरण देते हुए उनके द्वारा लिए संकल्प एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु किये अनवरत प्रयासो को बताया और सभी के लक्ष्य तय कर उसके अनुरूप प्रयत्न करने का आह्वान किया।

प्रधानाचार्य नवलकिशोर ने बताया कि इस उत्साहवर्धन कार्यक्रम में कक्षा 9,10 व 11,12 के सभी भैया बहिनों ने महापुरूषों के बताये गये मार्ग पर चलने व उनके चरित्र को अपने जीवन में अपनाने का लक्ष्य तय किया ।

इस कार्यक्रम मे विद्या भारती बीकानेर जिले के सचिव  मूलचंद तावणिया,विद्यालय के प्रधानाचार्य नवल किशोर सेनी, मधुबाला शर्मा, सुनीता डागा, सुमन शर्मा, समन्वयक व जिला संस्कार केन्द्र प्रमुख l रामसुख लाल कुम्हार, व विद्यालय के सभी आचार्यगण आदि उपस्थित रहे।

Author