Trending Now




बीकानेर,राजस्थान विधानसभा में परिवहन विभाग की बजट मांगों पर निर्दलीय विधायक युनूस खान ने डीजल मंहगा होने से रोडवेज के बढाने के बजाय प्राईवेट लोकपरिवहन को संचालित करने की पेरवी करने से रोडवेज के करमचारियों में तीव्र आक्रोश हो गया है।

युनूस खान गत भाजपाई शासनकाल में परिवहन मंत्री होते हुए रोडवेज को घाटा पहुंचाने से ले कर इसे बंद करने और प्राईवेट वाहनों के मालिकों को परमिट देते हुए फायदा पहुंचाया।युनूस खान ने 2016 में जानबूझकर जबरन जयपुर के सिंधीकैंप बस स्टेंड पर प्राईवेट वाहनो को चलाने की कौशिस की परंतु संयुक्त मोर्चे ने योजना को विफल कर दिया।
संयुक्त मोर्चे के संयोजक कामरेड श्यामदीन ने बताया कि प्रदेश संयुक्त मोर्चे के घटक संगठनों के आव्हान पर राजस्थान के सभी इकाइयों के साथ करमचारियों द्वारा
दिनांक 26.07.24 शुक्रवार को दोपहर 12.00से 13.00बजे
केन्द्रीय बस स्टैंड, बीकानेर पर
विधायक युनूस खान के द्वारा दिये गये रोडवेज के विरोधी बयानों के खिलाफ कानूनी दायरे में रहते हुए “पूतला दहन” किया जायेगा। रोडवेज करमचारियों द्वारा आक्रोश जताते हुए भविष्य के लिए ईंट का जवाब पत्थर से देने के विधायक को चेतावनी दी जायेगी।
युनूस खान के कथित गैर जवाबदेही बयानों से रोडवेज करमचारियों में एक विशेष तीव्र आक्रोश व्यापत हो गया है।
इस आक्रोशित कार्यक्रम में रोडवेज करमचारियों को अधिक से अधिक भाग लेने का आव्हान किया है।

Author