Trending Now




बीकानेर,क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर की इंटेलिजेंस ब्रांच की पुख्ता खबर के आधार पर इंटेलिजेंस ब्रांच के विधुर भारद्वाज उपमहानिरीक्षक और क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक सुबर्तो राय के दिशानिर्देश में 140 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कार्यवाहक कमांडेंट बृजेश कुमार एवं इंटेलिजेंस ब्रांच के उप समादेष्टा महेश चंद जाट और उनकी टीम के द्वारा गांव 23 के डी के एरिया में एक सर्च अभियान चलाया गया और सर्च अभियान के दौरान नारकोटिक्स बरामद किया गया । इस घटना का संबंध दिनांक 15 जुलाई 2024 को गिरफ्तार एक भारतीय स्मगलर हरदीप सिंह पुत्र संता सिंह निवासी बारूवाला समेजा कोठी, और अन्य संदिग्ध चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी और गुरमीत सिंह से है । इसी कड़ी में दिनांक 17 जुलाई 2024 को उसी एरिया में एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई थी। यह हेरोइन पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के द्वारा भेजी गई थी । सर्च के दौरान एक हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ हेरोइन का वजन 2 किलोग्राम है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ है

Author