Trending Now




बीकानेर,हिंदी सिनेमा जगत के महान पार्श्व गायक रहे दिवंगत मुकेश की 22 जुलाई को 101 वीं जयंती के उपलक्ष्य में संगीत प्रेमियों व उनके प्रशंसकाें ने उन्हें याद किया।

श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान बीकानेर की ओर से सोमवार को गोगागेट के बाहर पशु चिकित्सालय के सामने स्थित धारणिया बाइक शोरूम हॉल में
“हम सफर मेरे हम सफर पंख तु परवाज़ हम” कार्यक्रम के बैनर तले जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल ने बताया कि बाइक शोरूम के ओनर रामरतन धारणिया के सानिध्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलकांत सोनी, कार्यक्रम के संयुक्त अध्यक्षता कर रहे अयोध्या प्रसाद शर्मा, नारायण बिहाणी, विशिष्ट अतिथि सुनील दत्त नागल, मुकेश जरोदिया , रवि भल्ला, सैय्यद अख्तर, सुशील यादव, नंदकिशोर मूंड, आनंद बिहारी शर्मा, पवन कुमार चढ्ढा,प्रेम स्वामी, दिनेश अग्रवाल, सुमन पंवार,मदन शर्मा, देवेश भाटी सहित मौजूद सभी संगीत प्रेमियों और उनके प्रशंसकों ने इस मौके पर केक काटा। उपस्थित गीत संगीत प्रेमियों ने मुकेश काे महान गायक बताते हुए स्वरांजलि प्रस्तुत की। गायक मेघराज नागल ने उनके गाये लोकप्रिय हिंदी फिल्मों के 51 गीतों को सुनाकर समां बांध दिया। इस अवसर पर रामरतन धारणिया ने कहा कि महान पार्श्वगायक मुकेश का जन्म 22 जुलाई 1923 को मध्यप्रदेश में हुआ था तथा 27 अगस्त 1976को 54 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। आज वे भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी मधुर आवाज में सैकड़ों गानों को गाकर छोड़ गए हैं। और उनके अनेकों सदाबहार गाने हैं जिसे उनके चाहने वाले कभी नहीं भूल सकते। कार्यक्रम का संचालन रवि भल्ला ने किया। इस अवसर पर मौजूद सभी संगीत प्रेमियों को धन्यवाद समाजसेवी सुशील यादव ने ज्ञापित किया।

Author