Trending Now




बीकानेर,नाबार्ड के सहयोग से आज बडौदा राजस्‍थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा उच्‍च माध्‍यमिक विधालय, शेरुणा में वित्‍तीय जागरुकता कार्यक्रम के साथ पौधारोपण का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्‍यम से विधालय की छात्र-छात्राओं में जागरुकता बढाने के लिए वित्‍तीय समावेशन से संबंधित प्रश्‍नावली का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्‍कृत करते हुए एक-एक पौधा वितरित करते हुए इसे सिंचने का दृढ संकल्‍प लिया गया. कार्यक्रम के माध्‍यम से सभी को डिजीटल फ्राड से बचाने तथा इंटरनेट के माध्‍यम से सही साईटों की विजिट के साथ भारतीय रिजर्व बैंक तथा नाबार्ड द्वारा किये जा रहें कार्यो पर फिल्‍म दिखाई गई. नाबार्ड द्वारा इस अवसर पर श्रीडॅूगरगढ से बीकानेर तक की सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखाओं पर पौधारोपण करने हेतु पौधों का वितरण किया गया. जागरुकता कार्यक्रम के दौरान राजीविका प्रोजक्‍ट मैनेजर श्री रघुनाथ डूडी द्वारा स्‍वयं सहायता समूहों के माध्‍यम से ग्रामाीण परिवेश में आये बदलाव तथा वित्‍तीय आवश्‍यकताओं को पूरा करने में बडौदा राजस्‍थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सहयोग के लिए साधुवाद तथा महिला उधमी बनाने पर धन्‍यवाद ज्ञापित किया. नाबार्ड के सहयोग से बैंकों के वित्‍तीय सलाहकार श्री मेनपाल शेखावत द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा योजना तथा उघम विकास योजना पर प्रकाश डालते हुए बैंक की विभिन्‍न योजनाओं को स्‍कूली छात्र-छात्राओं के परिजनों तक पहॅुचाने का प्रयास किया. इस अवसर पर नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण (पीएमएफएमई) योजना-प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म उघमों का संबल योजना के बारे में विस्‍तार से बताते हुए महिलाओं के लिए नाबार्ड की हितकारी योजनाओं से जुडने पर अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम का मुख्‍य लक्ष्‍य सभी में पौधारोपण व अनचाहे फोन काल व बैंक में अप्रत्‍यक्ष सेंधमारी से जागरुता पैदा करते हुए सभी की मेहनत की कमाई को सुरक्षित करना था. इस अवसर पर नाबार्ड, राजस्‍थान मरुधरा ग्रामीण बैंक तथा बडौदा राजस्‍थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा सभी शाखाओं पर कम से कम एक पौधारोपण करते हुए उन्‍हे छायादार बनाने की प्रतीज्ञा ली गई.

 

Author