Trending Now




बीकानेर,अमन कला केंद्र द्वारा होटल बाबू पैलेस रानी बाजार पुल के पास में पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर व पार्श्वगायक मुकेश की जयंती के  अवसर पर एवं बीकानेर के लोकप्रिय गायक कलाकार  रफीक कादरी के जन्मदिवस पर “कलाकार एक फनकार अनेक” कार्यक्रम में मो रफीक कादरी का एकल गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कादरी के साथ अमन कला केंद्र के गायक कलाकार डुएट गीत कादरी के साथ पेश किए । संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल बाबू पैलेस के डायरेक्टर हाजी अयूब अली सोढ़ा थे। अध्यक्षता रितेश अरोड़ा बीकानेर कंप्यूटर एजुकेशन डॉट कॉम व संगीत प्रेमी नारायण बिहानी ने की । विशिष्ट  अतिथि समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद अख्तर अली चूडीगर, डॉ गौरव गोम्बर ,डॉ श्याम अग्रवाल ,डॉ प्रवीण चतुर्वेदी , डॉ मुकेश सिंघल  , मो सदीक चौहान, अहमद हारून कादरी ,सुशील यादव ,पार्षद अनूप गहलोत ,अशोक सोनी जसमतिया,  एम आर मुगल, समुंद्र सिंह राठौड़ ,यशपाल नागपाल, इरफान अहमद एवं नेमचंद गहलोत थे। संस्था के ख्वाजा हसन कादरी ने बताया कि  कार्यक्रम में सुमन पंवार, दीप माला, ख्वाजा हसन कादरी, अशोक सोनी जसमतिया, डॉ तपस्या चतुर्वेदी, डॉ राकेश रावत, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, समुद्र सिंह राठौड़, अहमद हारून कादरी ,सिराजुद्दीन खोखर ,डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी  एवं यशबंशी माथुर ने मोहम्मद रफीक कादरी के साथ डुएट गीत पेश किए ।

Author