Trending Now












बीकानेर,पौधे प्राण वायु है पौधे जीवन है आने वाली पीढियो का भविष्य है हमारी पीढियां अधिकतम वृक्षारोपण से सुरक्षित रह पाएगी यह शब्द अखिल भारत वर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक व पारमार्थिक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय ने पौधरोपण कार्यक्रम में कहे उन्होंने कहा कि लगातार पेड़ों की कटाई से वातावरण में गर्मी बढ़ती जा रही है और गर्मी से राहत के उपायों से हमारे वायुमंडल का संरक्षण किया जा सकता है । ग्रीन संकल्प अभियान के विचार से प्रेरित हो कर मां के नाम एक पेड़ की सोच के साथ करनी मिनरल्स प्लांट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर उपाध्याय ने कहा कि वृक्षारोपण से सामान्य नागरिको के अलावा वन्य जीवों को भी जीवनदान मिलता है विकास की होड़ में पर्यावरण को जितना नुकसान पेड़ों की अंधा धुंध कटाई से हो रहा है उसकी भरपाई के लिए अत्यधिक वृक्षारोपण की आवश्यकता है । कोलायत तहसील के मोखा ग्राम में स्थित करनी मिनरल्स के प्लांट पर नीम,पीपल,नीम्बू आदि के 121 पेड़ लगाए गए । राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक प्रसार एवं ट्रस्ट की ऋण दात्री समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एस के शर्मा ने उपस्थित नागरिकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारा भविष्य है जहां पेड़ होंगे वहां निरंतर वर्षा होती रहेगी और वर्षा होगी तो सभी मानव और वन्य जीव सुखी रहेंगे । इस अवसर पर समाजसेवी भंवरलाल सांखी ,शिक्षाविद प्रेमराज जोशी सरदार सार्दुल सिंह, श्यामलाल उपाध्याय, कमल किशोर जोशी, दिनेश जोशी ,मोडाराम उपाध्याय ने भी पेड़ लगाकर पालन पोषण का संकल्प लिया । गोपाल जोशी राष्ट्रीय प्रवक्ता शैक्षणिक ट्रस्ट

Author