Trending Now












बीकानेर,बीकानेर के तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी 28 अगस्त से 6 सितंबर तक पेरिस में आयोजित होने वाले पैरालंपिक खेलों में भारतीय तीरंदाज दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह लगातार दूसरा मौका है जब स्वामी इन खेलों में भागीदारी निभाएंगे। स्वामी इससे पहले भी कई अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में भाग लेकर देश के लिए पदक प्राप्त कर चुके है। श्याम सुंदर स्वामी साधारण परिवार से आते है। स्वामी के पिता सब्जी की दुकान लगते है लेकिन बेटे के तीरंदाजी के शौक को पूरा करने के लिए परिवार ने कभी रुकावट नहीं आने दी। श्याम सुंदर की कड़ी मेहनत और28 समर्पण ने आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। 2016 से 18 तक स्वामी ने पैरा नेशनल चैंपियनशिप गोल्ड मैडल,इसके बाद पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप,पैरा एशियाई खेल,पैरा ओलिंपिक सहित कई प्रतियोगिताओ में भाग ले चुके है। पेरिस में आयोजित होने वाले पैरालंपिक की तैयारी के लिए स्वामी दिन रात मेहनत कर रहे है ताकि देश को मैडल दिला सके।पैरालंपिक की तैयारी के लिए स्वामी सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक माह के प्रशिक्षण में भाग लेने गए है। वहीं से पेरिस के लिए रवाना होंगे। पैरालंपिक खेलों में तीरंदाजी में भारत के 6 खिलाड़ी भाग लेंगे, श्याम सुंदर स्वामी यह उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। परिजनो का कहना है की आज उनका बेटा इस खेल के माध्यम से देश का मान बढ़ा रहा है इस बात की बहुत ख़ुशी है और इस बार उनका बेटा जरूर मैडल लाएगा।

 

Author