Trending Now












बीकानेर,सीए फाईनल कोर्स में रोहन मदान ने अखिल भारतीय स्तर पर 38 वीं रैंक व बीकानेर में प्रथम रैंक प्राप्त की व सीए इंटरमीडिएट कोर्स में नमन चांडक ने बीकानेर में प्रथम रैंक प्राप्त की। दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष जसवंत सिंह बैद ने बताया कि सीए फाईनल व इंटरमीडिएट मई 2024 का परीक्षा परिणाम दिनांक 11 जुलाई 2024 को घोषित हुआ जिसमें बीकानेर परीक्षा केंद्र का परिणाम बहुत ही शानदार रहा बीकानेर से फाईनल कोर्स से रोहन मदान ने 600 अंक में से 427 अंक प्राप्त करके अखिल भारतीय स्तर पर 38 वीं रैंक व बीकानेर से प्रथम स्थान प्रतीक्षा सोमानी ने 388 अंक प्राप्त करके बीकानेर से द्वितीय स्थान रमेश शर्मा ने 366 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान मयंक जैन 365 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान अभिषेक लखोटिया ने 364 अंक प्राप्त करके पंचम स्थान प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है बीकानेर से इंटरमीडिएट कोर्स से नमन चांडक ने 600 अंक में से442 अंक प्राप्त करके बीकानेर से प्रथम स्थान दीपक छाजेड़ ने 441 अंक प्राप्त करके बीकानेर से द्वितीय स्थान हेमंत कुमार सोनी ने 439 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान राहुल झाबक ने 393 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान रितेश कुमार गट्टानी ने 386 अंक प्राप्त करके पंचम स्थान प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है फाईनल कोर्स के विभिन्न समूहों में कुल 289 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 127 विद्यार्थी उतीण हुए दोनों ग्रुप में 1,39 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से दोनों ग्रुप में 38 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा प्रथम ग्रुप में 7 विद्यार्थी उत्तीर्ण व दित्तीय ग्रुप में 31 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए केवल प्रथम ग्रुप में 100 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 31 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए केवल द्वितीय ग्रुप में 50 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 20 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इंटरमीडिएट कोर्स के विभिन्न समूह में दोनों ग्रुप में 166 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से दोनों ग्रुप में 33 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा प्रथम ग्रुप में 34 व द्वितीय ग्रुप में 05 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए केवल प्रथम ग्रुप में 117 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 29 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए केवल द्वितीय ग्रुप में 27 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 05 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ब्रांच उपाध्याय सीए हेतराम पूनिया ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ब्रांच सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य अंकुश चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है सीए जसवंत सिंह बैद ब्रांच अध्यक्ष

Author