बीकानेर ,राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री व वित मंत्री दिया कुमारी द्वारा विकसित राजस्थान की कार्ययोजना को ध्यान में रखकर ब्लू प्रिंट के रूप में लोक कल्याणकारी एवं सर्व समावेषी बजट पेष करने पर केन्द्रीय विधि व न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान सरकार को बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर अर्जुन राम मेघवाल ने बताया की भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गांरटी के रूप में की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला बजट है। प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की इकॉनोमी के लक्ष्य को ध्यान में रखकर सामान्य मानव के जीवन में सुगमता लाने के लिए एक सर्वस्पर्षी सर्वसमावेषी बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में बीकानेर क्षेत्र को भी रू. 700 करोड़ से अधिक लागत के कई विकास कार्यों की सौगाते मिली है जिसके लिए मेघवाल ने आभार प्रकट किया है। इनमें सेालर पार्क, सिरेमिक के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना से लेकर शहरी विकास, सड़को का विकास, जीएसएस स्टेशन, आरओबी, आरयूबी, आईटीआई उन्नयन, चिकित्सा क्षेत्र आदि को प्राथमिकता में रखकर बजट में घोषणाएं की गई हैं। मेघवाल ने बताया की पूगल व छतरगढ में सोलर पार्क, श्रीडूंगरगढ़ व नागणेची माता मंदिर बीकानेर पर आरओबी, लूणकरणसर कस्बे व परसनेउ बिग्गा स्टेशन के मध्य आरयूबी, नोखड़ा, गुंसाईसर बड़ा, ठुकरियासर केहरली, महाजन, दंतोर में जीएसएस निर्माण को लेकर बजटीय स्वीकृति दी है। क्षेत्र में सड़क मार्गें के विकास को ध्यान में रखकर लूणकरणसर-ढाणी भोपालाराम – सहजरासर (16 किमी) तथा श्रीडूंगरगढ़ में मिसिंग लिंक कालू रोड़ से पूनरासर वाया समन्दसर (22 किमी), बीर बिग्गा जी मन्दिर से तोलियासर मिसिंग लिंक 9.8 किमी, 682 आरडी पूगल से मकेरी वाया आडूरी (29 किमी), भूरासर से आनंदगढ़ (16 किमी) तथा बीकानेर से कोटपुतली एक्सप्रेस वे की डिपीआर स्वीकृत करने पर राजस्थान सरकार को बधाई दी।
शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से गंदे पानी के स्थायी समाधान के लिए बीकानेर शहर में 100 करोड़ रूपय व श्रीडूंगरगढ़ में में सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट की घोषणा की गई है। इस अवसर पर लूणकरणसर पर नापासर को नगर पालिका बनाए जाने पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने मुख्यमंत्री का विषेष आभार प्रकट किया। षिक्षा के क्षेत्र में बीकानेर इंजिनियरिंग कॉलेक का उन्नयन करके राजस्थान इंस्टिट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में नए अवसर प्रदान करेगा तथा साथ ही साथ आईटीआई व पॉलेटेक्निक कॉलेजों में कैपेसिटी बिल्डिंग हेतु प्रावधान किए गए हैं। चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए मेडिकल कॅलेज बीकानेर में स्पाईनल इंजरी सेन्टर, गंगाशहर वार्ड में प्रसव वार्ड की स्थापना नोखा व श्रीकोलायत अस्पताल में भवन निर्माण, लूणकरणसर, खाजूवाला व बज्जू के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। विकसित राजस्थान की यात्रा में विकसित बीकानेर की भूमिका को ध्यान में रखकर क्षेत्र के सर्वागींण विकास हेतु जारी किए गए इस लोककल्याणकारी बजट के लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को भी बधाई दी और विश्वास प्रकट किया कि डबल इंजन की सरकार में राजस्थान व बीकानेर विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेगा।