बीकानेर,विश्व जनसंख्या दिवस को स्वास्थ्य विभाग परिवार कल्याण को केंद्र में रखकर समारोह पूर्वक मनाएगा। जिला व प्रत्येक खंड स्तर पर विभाग का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल के सभागार मे जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के मुख्य आतिथ्य मे प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई को जनसंख्या मोबिलाइजेशन पखवाड़ा समाप्त होकर जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू होगा जिसके तहत 24 जुलाई तक विशेष नियत सेवा दिवस आयोजित कर महिला नसबंदी व एनएसवी जैसी गुणवत्तापूर्ण परिवार कल्याण सेवाएं शहर से लेकर गांव तक दी जाएंगी। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम है “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान”। योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर नसबंदी, अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, छाया, ओरल पिल्स व कंडोम जैसे परिवार कल्याण साधनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई है अब इसी दम्पति सम्पर्क अभियान का परिणाम जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान आगामी नियत सेवा दिवसों पर मिलेगा।
*पंचायत समिति पूगल ने मारी बाजी, मिलेगा ₹200000 का नकद पुरस्कार*
डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि वर्ष पर्यंत परिवार कल्याण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों व पंचायतों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ पंचायत समिति के रूप में बाजी मारते हुए पंचायत समिति पूगल जिले में पहले स्थान पर रही है। पंचायत समिति को 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। शेष प्रत्येक पंचायत समिति की एक श्रेष्ठ ग्राम पंचायत को यानी कि कुल 8 ग्राम पंचायत को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप ₹50000 नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीएचसी मोमासर जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पीएचसी बंबलू ने बाजी मारी है। इन्हें भी 50-50 हजार रूपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रकार कुल 7 लाख रुपए के नकद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्टिफाई हुए अस्पतालों तथा उसमें योगदान देने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। व्यक्तिगत योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ 15 एएनएम तथा 9 आशा सहयोगिनीयो को भी सम्मानित किया जाएगा। विशेष पुरस्कार स्वरूप परिवार कल्याण स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
बीकानेर की एएनएम मधु श्रीवास्तव होगी राज्य स्तर पर सम्मानित*
बज्जू के रंजीतपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मधु श्रीवास्तव को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। डॉ तनेजा ने बताया कि मधु श्रीवास्तव द्वारा दो बच्चों पर 33 महिला नसबंदी व एक पुरुष नसबंदी सहित कुल 70 नसबंदी करवाने के लिए दंपतियों को प्रेरित किया गया जो कि पूरे राज्य में सर्वाधिक है। उन्हें ₹11000 नकद तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मधु श्रीवास्तव लगातार दूसरे वर्ष राज्य स्तर पर सम्मानित होने जा रही है।