Trending Now












बीकानेर,पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में राजभवन के निर्देशानुसार “एक पेड माँ के नाम“ अभियान के तहत बुधवार को “एक विद्यार्थी-एक पेड“ सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने वेटरनरी कॉलेज परिसर में कोनोकार्पस का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की तथा फैकल्टी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को इनके संरक्षण हेतु प्रेरित किया। कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि महाविद्यालय का परिसर स्वच्छ एवं हरा भरा है जिसका ना केवल हमें अपितु शहर के आस पास की कालोनियों के वरिष्ठ नागरिक भी इस स्वच्छ एवं ग्रीन कैम्पस का सुबह शाम लाभ उठाते है यह हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि हम हमारे आस पास के वातावरण को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाये रखे। अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि दो दिवस तक सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम तहत महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानो पर कुल 500 पौधे लगाये जायेंगे। जिसमें बकेन, गुलमोहर, शीशम, खेजड़ी, नीम, कोनोकार्पस आदि शामिल है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, शैक्षणिक, अशैक्षणिक कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में लैंडस्कैप डॉ. मोहनलाल चौधरी का सहयोग रहा।

Author