Trending Now












बीकानेर, उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा बुधवार को पेश किए गए बजट में खाजूवाला को अनेक सौगातें मिलने पर विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बजट में खाजूवाला जैसे सीमांत क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि बजट में खाजूवाला पेयजल पुनर्गठन शहरी जलप्रदाय योजना के लिए 25 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। जल योजना पूगल को घोघा नहरी उपशाखा से जोड़ने और पुनर्गठन के लिए 4.50 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं दंतोर में 132 केवी जीएसएस स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार 682 आरडी से आडूरी होते हुए मकेरी तक 29 किलोमीटर सड़क की चौड़ाईकरण और नवीनीकरण के लिए 23 करोड़ रुपए और भूरासर से आनंदगढ़ वाया 28 केएलडी गोकुल तक 16 किलोमीटर सड़क के लिए 16 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। चिकित्सा क्षेत्र में सौगात देते हुए खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है। वहीं पूगल और छत्तरगढ़ में सोलर पार्क स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

Author