बीकानेर,राजस्थान सरकार द्वारा चर्म प्रशिक्षण योजनान्तर्गत बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षण, तकनीकी व अन्य संस्थानों से 16 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि आवेदक करने के लिए संस्थानों के पास प्रशिक्षण क्षेत्र में अनुभव, 3 वर्ष पूर्व सोसायटी एक्ट में पंजीयन प्रमाण पत्र व प्रशिक्षण देने के लिए पर्याप्त संसाधन व आधारभूत सुविधा उपलब्ध होनी आवश्यक है।
महाप्रबंधक ने बताया कि नागरा जूती प्रशिक्षण देने हेतु इच्छुक संस्थान आवेदन पत्र रानी बाजार, चौपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग एवं वाणिजय केंद्र कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। प्रशिक्षण देने के लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार व्यय का पुनर्भरण किया जाएगा।