Trending Now












बीकानेर,बीकानेर के इतिहास में पहली बार फुटबॉल की स्टेट लेवल चैंपियनशिप बीकानेर में होने जा रही है। 10 से 13 जुलाई 2024 तक बीछवाल स्थित आरएसी तीसरी बटालियन के चैनसिंह स्टेडियम में राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 आयोजित होगी। जिला फुटबॉल संघ बीकानेर, तीसरी बटालियन बीकानेर व बीकानेर फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप की ट्रॉफी का अनावरण सोमवार सुबह आरएसी की ऑफिसर मैस में किया गया।

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने तीन ट्रॉफियों का अनावरण कर सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने चैंपियनशिप के सह-समन्वयक भैरू रतन ओझा से व्यवस्थाएं जानी तथा सहयोग का आश्वासन दिया।
वहीं आरएसी कमांडेंट आरपीएस सीमा हिंगोनिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए चैंपियनशिप की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग के बाल खिलाड़ियों हेतु आयोजित इस चैंपियनशिप में राजस्थान के विभिन्न जिलों की कुल 29 टीमें बीकानेर आ रहीं हैं। चैंपियनशिप नॉकआउट आधार पर पूर्ण होगी। चैंपियनशिप की विजेता, उपविजेता व तृतीय विजेता टीमों को ट्रॉफी व उनके खिलाड़ियों को मेडल-सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट मिडफील्डर, बेस्ट फॉरवर्ड इमर्जिंग प्लेयर का व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। अरविंद सिंह राठौड़ ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। भैरूरतन ओझा ने बीकानेर वासियों से इस चैंपियनशिप से जुड़ने की अपील की।

Author