Trending Now




बीकानेर, विश्व जनसंख्या पखवाड़े के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार कल्याण स्लोगन /नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से नारा लेखन किया जाना है। उप मुखिया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि इस वर्ष परिवार कल्याण पखवाड़े की थीम है “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपती की शान”। प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग विद्यार्थी तथा आमजन से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। सर्वश्रेष्ठ स्लोगन का निर्णय जिला स्तरीय निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम तीन श्रेष्ठ स्लोगन को सम्मानित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भिजवाया जाएगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक आईईसी मालकोश आचार्य ने बताया कि कोई भी व्यक्ति उपर्युक्त विषय पर एक या दो मौलिक स्लोगन लिखकर ईमेल आईडी [email protected] पर दिनांक 6 जुलाई 2024 शनिवार तक भिजवा सकता है। प्रविष्टि में स्लोगन, लिखने वाले का नाम, पदनाम, पदस्थापन, ब्लॉक / उपखंड का नाम व मोबाइल नंबर का विवरण आवश्यक रूप से भिजवाना होगा। पुरुष नसबंदी यानी कि एनएसवी, दो बच्चों पर नसबंदी, दो बच्चों में 3 वर्ष का अंतर, अंतरा, इस वर्ष पखवाड़े की थीम आदि विषयों पर प्राथमिकता से नारा लेखन किया जाना है।

Author