Trending Now




बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने कहा की युवा लेखक अरमान नदीम की कृति आईने के अरमान निश्चित रूप से युवाओं को प्रेरित करेगी क्योंकि किताब के लघु विचार आलेख एक युवा लेखक की अनुभूति और दृष्टिकोण की उपज है । डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ डॉक्टर बिट्ठल बिस्सा ने कहा की यह खुशी की बात है की विश्विद्यालय का विधार्थी बहुत छोटी उम्र से साहित्य में अपनी पहचान बना रहा है । असिस्टेंट प्रोफेसर स्कूल ऑफ लॉ डॉक्टर सीमा जैन ने इस अवसर पर कहा की मात्र सोलह वर्ष की उम्र में लघुकथा कृति “सुकून” की रचना कर भारत के सबसे कम उम्र के लघुकथाकार होने का गौरव हासिल कर इतिहास रचने वाले अरमान की दूसरी किताब का विचार प्रधान होना इसकी प्रतिभा को इंगित करता है । आई क्यू ए सी प्रभाग के डायरेक्टर डॉक्टर धर्मेश हरवानी ने कहा की वर्तमान समय में युवाओं में साहित्य के प्रति रुझान समाज को आश्वत करता है । असिस्टेंट प्रोफेसर स्कूल ऑफ लॉ कल्पना शर्मा और असिस्टेंट प्रोफेसर स्कूल ऑफ लॉ। राहुल यादव ने अरमान नदीम की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभ कामनाएं प्रदान की ।

कार्यक्रम में अनुराग शर्मा और जय शंकर पंचारिया की भी गरिमामय उपस्थिति रही । अरमान नदीम ने सभी गुरुजनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।

Author