बीकानेर,लूणकरणसर में प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्रियों को अब टीन शेड सहित अन्य सुविधाएं मिल सकेगी। साथ ही यहां सुरक्षा की दृष्टि से चारदीवारी का निर्माण भी करवाया जाएगा।
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने लूणकरणसर प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए टीन शेड, चारदीवारी और इंटरलॉक टाइल्स का कार्य करवाने को स्वीकृति दी है। इस कार्य के लिए कुल 22 लाख 95 हजार स्वीकृत किए गए हैं।
विधायक निधि स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत टीन शेड और इंटरलॉक टाइल्स के कार्य हेतु 9 लाख 95 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं । इसी प्रकार प्राइवेट बस स्टैंड की चारदीवारी बनाने के लिए भी स्वीकृति दी गई है इस कार्य पर 13 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।
गोदारा ने बताया कि इस कार्य के लिए पंचायत समिति लूणकरणसर को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है।
गोदारा ने बताया कि प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए टीन शेड का निर्माण करवाया जाएगा तथा सुरक्षा के उद्देश्य से चार दीवारी निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई है। ये सभी कार्य विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत करवाये जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि गोदारा ने गत दिनों लूणकरणसर प्राइवेट बस स्टैंड का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाएं देखी और यहां यात्रियों के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही थी। इसके बाद ये स्वीकृतियां जारी की गई है।