Trending Now




बीकानेर,चूरू, चंद्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी तीसरी राजस्थानी भाषा की फिल्म छोरो नंबर वन को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने राण्ड और हरामी के कारण यू प्रमाण पत्र देने से साफ मना कर दिया है। फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार फिल्म को यू प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की टीम ने नई दिल्ली में फिल्म देखने के बाद इसे यू की बजाय यू ए प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया है। वो भी तब मिलेगा जब फिल्म में आए राण्ड और हरामी शब्द को हटा दिया जाएगा। शेखावत ने बताया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के निर्देशानुसार दोनों शब्दों को फिल्म में से हटा दिया गया है। आने वाले दिनों में फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा यू ए प्रमाण पत्र जारी कर दिया जावेगा। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म अफजल हसन गोरी, पूनम गोस्वामी, दीपिका धुलकोटिया, नूर खतुरिया, मोनू शर्मा, अंजली पारीक, गीतांजलि, राज रावल, बबली वशिष्ठ, समीर खान, राज कुमार नायक, संगीता सिंह, इंदिरा सिंह, हरि हरनी, पुरुषोत्तम, जगदीश सिंह राठौड़ आदि ने अभिनय किया है। गीत रफीक राजस्थानी और राजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखे हैं। संगीत राजेंद्र शरनोत और शंकर महेश्वरी का है। इस फिल्म की शूटिंग चूरू, बीकानेर, मंडावा, रतननगर आदि स्थानों पर हुई है।

Author