बीकानेर,हर वर्ष की भांति इस बार भी अच्छी बारिश की कामना के लिए 15वें रंग मल्हार का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा।
मानसून में होने वाला यह आयोजन भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होगा। कार्यक्रम संयोजक और युवा चित्रकार सुनील दत्त रंगा ने बताया कि रंग मल्हार एक दिवसीय कला कार्यशाला है, जो वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मान विद्यासागर उपाध्याय की प्रेरणा से वर्ष 2009 में जयपुर से शुरू हुई। आज देश विदेश में इसका आयोजन होता है। गत 14 वर्षों में अलग-अलग माध्यमों पर कलाकारों द्वारा कला कार्य किया जाता है। अब तक मास्क, पंखी, झंडे, टी शर्ट, बेग, छाता, साइकिल, लालटेन, चाय की केतली आदि पर कलाकारी दिखाई है। इस बार आर्टिस्ट एप्रन पहनकर चित्रकारी करेंगे। बीकानेर में यह आयोजन धोरा अंतरराष्ट्रीय कलाकार समूह,भोज कला प्रन्यास, रोटरी क्लब रॉयल्स एवं रोटरी क्लब अपराइस के सहयोग से होगा। भोज कला प्रन्यास के अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने बताया कि बीकानेर में जूनागढ़ के पीछे स्थित बीकानेर महिला मंडल विद्यालय के सभागार में 7 जुलाई को प्रातः 10 बजे से कलाकार एकत्रित होंगे। वरिष्ठ चित्रकार महावीर स्वामी ने ज्यादा से ज्यादा कलाकारों से भाग लेने का आह्वान किया है। सभी कलाकारों को भोज कला प्रन्यास की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। रंगा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद सभी कलाकार अपनी बनाई हुई कलाकृति पहनकर विद्यालय से जूनागढ़ तक हेरिटेज वॉक करेंगे। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए कलाकार मोबाइल नंबर 8233927185 और 63766 67891 पर सम्पर्क कर अपनी एप्रन बुक करवा सकेंगे।