Trending Now




बीकानेर— वार्ड 48 बांद्रा बॉस स्थित ब्रह्मानन्द आश्रम(खण्डेलवाल हॉस्टल) के आगे और मुख्य मार्ग पर कुछ दिन पूर्व नगर निगम की जेसीबी मशीन द्वारा मिनी नाले की सफाई करते वक्त नाले को तोड़ दिया गया,किन्तु आज तक नगर निगम द्वारा ही इस क्षतिग्रस्त नाले की सुध नही ली जा रही है,इस आश्रम से जुड़े लोगों ने नगर निगम के सफाई निरीक्षक, को भी व्यक्तिशः अवगत करवा दिया गया किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही की गई परिणाम स्वरूप एक और मुख्य रास्ता होने के कारण आम राहगीरों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है,तो साथ ही मोहल्ले वासियों के साथ आश्रम,होस्टल में प्रवेश करने वालो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने नगर निगम की महापौर शुशीला कवर,आयुक्त महोदय के साथ स्थानीय पार्षद महोदय से अपील की है कि ऊक्त समस्या की और शीघ्र घोर फ़रमाकर स्थानीय लोगो को राहत प्रदान करावे । खंडेलवाल हॉस्टल से जुड़े रूपेश शर्मा ने कहा कि क्षतिग्रस्त नाले के कारण सड़क पर पड़े गंदे पानी मे मच्छर भिन्न भिन्ना रहे है जिसके कारण क्षेत्र वासियों में वर्तमान में चल रही मौसमी बीमारियों डेंगू जैसी बीमारियों का भय व्याप्त हो रहा है । आश्रम से जुड़े पदाधिकारियों ने इस समस्या से शीघ्र छुटकारा दिलाने का आग्रह किया है अन्यथा नगर निगम के अधिकारियों का लोकतांत्रिक तरीके से घेराव की चेतावनी दी है ।

Author