Trending Now




बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए ग्राम गाढवाला में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा जल संरक्षण विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि भूमि का जल स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है अतः जलवायु परिवर्तन के वर्तमान परिपेक्ष में जल संरक्षण की महत्ती आवश्यकता है। इसी संदर्भ आज गाढ़वाला में जल संरक्षण रैली का आयोजन किया गया। रैली गांव के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए अधिक से अधिक ग्राम वासियों को जल संरक्षण हेतु जागरुक एवं प्रेरित किया तथा जल संरक्षण का महत्व बताया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुमेर सिंह, यूनिवर्सिटी के डॉ. नीरज कुमार शर्मा एवं डॉ. संजय महला मौजूद रहे।

Author