Trending Now




बीकानेर,विधायक बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है । लेकिन स्थानीय निकाय, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाये गये है । सीएचसी व पीएचसी स्तर पर एलाइजा टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होने के कारण सभी मरीजों को जिला अस्पताल की तरफ दौड़ना पड़ रहा है और अब जिला अस्पताल के हालात भी ये होने लगे है कि एक बेड पर दो-दो मरीज को भर्ती करना पड़ रहा है ।
इसलिए आपसे निवेदन है कि सीएचसी व पीएचसी स्तर पर एलाइजा टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाए । आम जन को स्वच्छता के लिए जागरूक करने एवं बचाव संबंधी उपायों का प्रचार-प्रसार करवाये और साथ ही घर-घर डेंगू से संबंधित सर्वे, प्रभावित क्षेत्रों में दवा छिड़काव एवं फोगिंग की व्यवस्था भी अतिशीघ्र की जानी चाहिए ।

Author