Trending Now




बीकानेर,राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष  ओंकार सिंह लखावत ने गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित भारतीय इतिहास परंपरा और पर्यावरण संगोष्ठी के समारोह के उपरांत घोषणा की गई कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए अमर चंद बांठिया का स्मारक बीकानेर में बनेगा। बीकानेर में जन्मे अमरचंद बांठिया को रानी लक्ष्मी बाई का सहयोग करने के कारण 22 जून 1858 को ग्वालियर में फांसी दे दी गई गई थी। अमर चंद बांठिया स्मृति प्रन्यास के सहसंजोयक किशोर बांठिया और डॉ धर्मचंद द्वारा प्राधिकरण अध्यक्ष लखावत  ने अमर गाथा पुस्तक भेंट कर निवेदन किया गया था कि  अमरचंद का स्मारक प्राधिकरण द्वारा निर्मित किया जाए। इस पर श्री लखावत ने सहर्ष तुरंत स्वीकृत प्रदान कर दी।

Author