Trending Now












बीकानेर, राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मिले।

दानवीर सिंह भाटी ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन सौंप कर राज्य की एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में खेल सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी।

भाटी ने शिक्षा मंत्री जी को बताया कि ने स्पोर्ट्स स्कूल में रहने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली डाइट मनी की राशि पिछले 15 साल से महज ₹100 ही है, जबकि 15 साल में महंगाई का स्तर काफी बढ़ गया है, इस राशि को कम से कम ₹300 किया जाए, वहीं शारीरिक शिक्षकों की जगह प्रशिक्षित कोच लगाने तथा हॉस्टल में प्रवास कर रहे खिलाड़ी विद्यार्थियों को गर्मी में असुविधा न हो इसके लिए सेंट्रल कुलिंग की व्यवस्था करने की मांग रखी है। तथा सर्दी के समय बच्चों को नहाने के लिए सभी छात्रावासों में गर्म पानी के सेंट्रल गीजर की व्यवस्था करें, तथा ज्यादातर खेल मैदाने की स्थिति जर्जर हालातो में है इसको लेकर एक अलग से बजट सरकार को सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के लिए आवंटित करें,

भाटी ने बताया कि राज्य की एकमात्र खेल विद्यालय के वर्तमान भवन की मरम्मत भी अत्यंत आवश्यक हो गई है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में रखी गई मांगों पर शिक्षा मंत्री द्वारा सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी एक माह बाद मजबूरन हमें आंदोलन का शस्त्र अपनाना पड़ेगा

Author