Trending Now




बीकानेर,अमन कला केंद्र द्वारा रविवार को स्थानीय टाउन हॉल में हिन्दी सिनेमा के महान पार्श्व गायक  मोहम्मद रफ़ी शताब्दी समारोह  के अवसर पर रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम  उजाले उनकी यादों के आयोजित किया गया, अमन कला केंद्र के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने बताया की  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर नगर निगम हाजी मकसूद अहमद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण बिहानी व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी पूर्व अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय ने की। विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद अख्तर अली चूडीगर , समाज सेवी एम आर मुगल , उप वन  संरक्षक  अहमद हारून कादरी ,अविनाश  भार्गव, डॉ मुकेश सिंघल, समाज सेवी यशपाल नागपाल ,डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी मोहम्मद सदीक चौहान ,अशोक सोनी जसमतिया, शिव शंकर सिंह यादव  ,  ऐडवोकेट समुंद्र सिंह राठौड़ एवं यशबंशी माथुर थे , अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम  एम रफीक अहमद , ख्वाजा हसन कादरी, राजेश अरोड़ा ,अहमद हारून कादरी ,सिराजु दिन खोखर, अनवर अजमेरी ,सुमन पंवार ,गोपिका सोनी, दीपमाला ,डॉ तपस्या चतुर्वेदी ,राजेश सांखला, समुंद्र सिंह राठौड़ , डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी, अशोक सोनी जसमतिया आदि गायक कलाकारों ने मोहम्मद रफी  व अन्य कलाकारों के गाए गीत प्रस्तुत किए  कार्यक्रम का संचालन मो रफीक कादरी ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि अमन कला केंद्र द्वारा उजाले उनकी यादों के प्रोग्राम का में स्वागत करता हूं और  उम्मीद करता हूं संगीत में यह कार्यक्रम बीकानेर के गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा कायम रखेंगे ,और  कलाकारों की इन यादों को आने वाली नयी पीढ़ी तक पहुंचाते रहेंगे।

Author