Trending Now












बीकानेर,रेलवे क्लब बीकानेर की ओर से 15 दिवसीय निशुल्क दूध-चना शिविर समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए डेढ़ सौ से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को टी-शर्ट और प्रमाण-पत्र भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
रेलवे क्लब के सचिव राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि शिविर समापन समारोह में उत्तर-पश्चिम रेलवे एम्पलाइज यूनियन के जोनल महामंत्री मुकेश माथुर, जोनल अध्यक्ष मनोजकुमार पडि़हार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता जोनल महासचिव अतुल गुप्ता ने की। वहीं समारोह में ईडी/स्पोर्टï्स/एसएआई, पटियाला के कर्नल राजसिंह विश्नोई, कस्टम एंड सीजीएसटी के सुपरिडेंट अरविन्दसिंह शेखावत, आर्मी मेजर अमन कुमार, यूनियन के मंडल मंत्री प्रमोदकुमार यादव व वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक व रेलवे क्लब के अध्यक्ष कपिल सिंध भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि छह जून से चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में रोजाना सुबह छह बजे से आठ बजे तक कुशल और अनुभवी प्रशिक्षक योगा, बास्केट बॉल, नेटबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, कूडो सहित कई खेलों का प्रशिक्षण देते रहे थे। साथ ही कैरियर उन्मुखीकरण सेमीनार, व्यक्तित्व विकास, हिडन टैलेंट आदि कार्यक्रमों के जरिए बालकों की प्रतिभा को निखारने का कार्य किया गया। रोजाना प्रशिक्षण के बाद बालकों को निशुल्क दूध व चना परोसा जाता था, जिससे बालकों का शरीर सुदृढ़ हो सके।
शेखावत ने बताया कि समारोह के दौरान सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में मैडल जीतने वाले व शामिल होने वाले खिलाडिय़ों मयंक जावा, वैभवमानसिंह शेखावत, भूपेन्द्रसिंह राठौड़, जेबा भाटी, प्रतिक्षा गहलोत, दिव्यांशसिंह भाटी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेलवे क्लब के कोषाध्यक्ष शिवरतन मीणा, सहायक सचिव धीरेन्द्रसिंह सांखला, उपाध्यक्ष कमालूद्दिन सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Author