बीकानेर,भाजपा के वरिष्ठ नेता और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक स्वर्गीय सुन्दर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर आज शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में बीकानेर भाजपा संभाग मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा रखी गई जिसमे मुख्य वक्ता केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने स्वर्गीय भंडारी के जीवन परिचय के साथ उनके विचारों से भाजपा कार्यकर्ताओं को रूबरू कराया मेघवाल ने बताया भंडारी का निधन आज ही के दिन 22 जून 2005 को हुआ राजस्थान से भंडारी जी का ख़ास जुड़ाव रहा था सुन्दर सिंह भंडारी का जन्म 12 अप्रैल 1921 को उदयपुर में प्रसिद्द चिकित्सक डॉ. सुजान सिंह के घर पर हुआ था। 1942 में अपनी शिक्षा समाप्त करने के बाद मेवाड़ कोर्ट में वकालात की। 1946 में आरएसएस के प्रचारक बनने के बाद उन्हें सबसे पहले जोधपुर विभाग का काम दिया गया। 1948 के प्रतिबंध काल के दौरान भूमिगत रहते हुए भंडारी ने जोधपुर और बीकानेर के साथ-साथ शेखावाटी क्षेत्र में सत्याग्रह का संचालन किया। शुरुआत में वे राजस्थान में जनसंघ के संगठन मन्त्री रहे। उन्ही के प्रयास से 1952 के चुनाव में राजस्थान से जनसंघ के आठ विधायक जीते। 1966 से 1972 तक वे राजस्थान से राज्यसभा सदस्य रहे आपातकाल के विरुद्ध हुए संघर्ष के दौरान उन्हें जेल हुई जेल से ही वे राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। दो बार उन्हें राजस्थान से राज्यसभा में भेजा गया। तीसरी बार उन्होंने यह कहकर मनाकर दिया कि अब किसी अन्य कार्यकर्ता को अवसर मिलना चाहिए। मेघवाल ने कहा राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित जनसंघ की स्थापना में अनुकरणीय भूमिका निभाने वाले आदरणीय सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं आपके ओजस्वी और प्रखर विचारों के आलोक में हम अविराम कार्य करते हुए राष्ट्र के नवनिर्माण के पथ पर निरंतर गतिमान रहेंगे भाजपा का आज जो वटवृक्ष दिखता है, उसकी बुनियाद स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी जैसे महापुरुषों ने डाली है उन्होंने कहा कि भंडारी आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी सादगी और राजनीति में शुचिता को हमेशा याद रखा जाएगा जो व्यक्ति राज्यपाल बनने के बावजूद अपनी धोती खुद धोता था, वो राजनीति जीवन में कितनी सादगी रखते रहे होंगे इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। आज के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल गहलोत अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, श्याम सुंदर पंचारिया, महेश मूंड उपाध्यक्ष, हनुमान सिंह चावड़ा, गोकुल जोशी, विजय उपाध्याय, किशन गोदारा, जितेंद्र रजवी, आनंद सिंह भाटी, संवाई सिंह तंवर, हनुमान बेद, भगवान सिंह मेड़तिया, मंत्री मनीष सोनी, महेश व्यास, रामनिवास कसवा, भारती अरोड़ा, कमल आचार्य, नरसिंह सेवग, विनोद करोल, चंद्रप्रकाश गहलोत, संपत पारीक, सुमन छाजेड़, सुमन जैन कर्नल हेम सिंह, पंकज अग्रवाल, भूपेंद्र शर्मा, मोती सिंह राठौड़, गोपाल अग्रवाल, दिलीप पूरी, ओमप्रकाश मीणा, भंवरलाल जांगिड, चंद्र मोहन जोशी, जसराज सिंवर, विनोद गिरी, सोहन चांवरिया, विक्रम सिंह भाटी, सुभाष वाल्मीकि, सरोज प्रजापत, सुशील शर्मा, रमजान अब्बासी, विक्रम राजपुरोहित, पवन स्वामी, प्रिय गिड़वानी, सुरेश भसीन, पाबुदान सिंह राठौड़, सुखाराम दावा, राजेश गहलोत, छगन प्रजापत, किशोर आचार्य, अनिल हर्ष, मूलचंद सोलंकी, सुधा आचार्य, राहुल पारीक, आशा पारीक, बाबूलाल सैनी, चथर सिंह, पूनम चंद विश्नोई, पवन भाटी उपस्थित रहे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक