Trending Now












बीकानेर,परम पूज्य आचार्य श्री तुलसी के 28 वें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान, गंगाशहर द्वारा सात दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को शिविर में प्रेक्षाध्यान का प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली और जयपुर से पधारे प्रशिक्षक एवं लाडनूं जैन विश्व भारती से पधारी समणी डॉ. मंजू प्रज्ञा जी एवं समणी स्वर्णप्रज्ञा जी ने ध्यान की बारिकियों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि प्रेक्षाध्यान करने से मन मस्तिक शांत और ऊर्जावान रहता है। अध्यात्म की दृष्टि से भी ध्यान का बड़ा महत्व है। इसलिए इसे नियमित करना चाहिए। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के महामंत्री दीपक आंचलिया ने बताया कि सात दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार 18 जून को आशीर्वाद भवन में त्रिदिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर के साथ हुई है यह शिविर 20 जून तक चलेगा। शिविर में विभिन्न राज्यों और जिलों से 114 महिलाएं, पुरुष एवं युवक-युवतियां उत्साह के साथ भाग ले रही है। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती ममता रांका ने बताया कि 20 जून तक त्रिदिवसीय आवासीय प्रेक्षाध्यान शिविर चलेगा। इसके बाद 21 जून को साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी एवं साध्वी प्राजंल प्रभा जी शांति निकेतन सेवा केन्द्र में आचार्य तुलसी के अवदानों पर व्याख्यान माला प्रात:8.45 बजे से आयोजित होगी।

Author