Trending Now




बीकानेर,बी सेठिया गली स्थित चंदन सागर कुआं के पास श्री चमत्कारी आंटियां बाबा हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह धार्मिक कार्यक्रम में मंगलवार को पांचवें दिन कथावाचक पंडित विजय शंकर छंगाणी ने कृष्ण भगवान की लीलाओं के विवरण की जानकारियां दी,और समापन के दिन में अतिथियों के रूप में स्थानीय पार्षद शांतिलाल मोदी, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा मौजूद रहे व धार्मिक गतिविधियों के बारे में जानकारियां दी। आज की कथा में पंडित विजय शंकर छंगाणी ने कृष्ण जी की बाल्यकाल की लीलाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सभी धर्मप्रेमियों को भावविभोर कर दिया। मौजूद अतिथि पूर्व पार्षद सुनील बांठिया ने साल भर तक मंदिर प्रांगण में पुजारी श्रवण महाराज ओझा द्वारा चलाए जा रहे धार्मिक आयोजनों की जानकारी देते हुए कहा कि इनसे सदैव बी सेठिया गली में धार्मिक वातावरण बना रहता है।

स्थानीय पार्षद शांतिलाल मोदी ने कहा कि जिस तरह से यहां धार्मिक आयोजन होते हैं जिससे सभी धर्म प्रेमी एकत्रित हो कर धर्म का वातावरण बनाते हैं। पूर्व पार्षद डॉ मीना आसोपा ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं को देखकर कहा कि जिस तरह से महिलाओं में धर्म के प्रति आस्था बढ़ रही है। व हिन्दू संस्कृति को बढ़ाने वाली साबित होगी। ऐसे आयोजन होते रहने से अपनत्व की भावना पनपती है।
कार्यक्रम का संचालन भजन गायक कान्हा देराश्री ने किया।
यह जानकारी मंदिर के पुजारी महाराज श्रवण कुमार ओझा द्वारा दी गई है।

Author