Trending Now












बीकानेर,रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा प्रथम शिक्षक के रूप में 72 माताओं का सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हूं क्लब अध्यक्ष दिनेश आचार्य ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा हर साल शिक्षकों का सम्मान किया जाता है इस वर्ष मां जो कि प्रथम गुरु होती है का सम्मान करने के उद्देश्य से मातृ देवो भव: कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सामरोह की मुख्य अतिथि ब्रह्मा कुमारी कमल दीदी व विशिष्ठ अतिथि श्रीमती नयन तारा छलानि ने 71 माताओं का चरखा, श्रीफल, शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने मातृ शक्ति के सम्मान कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। मां की तुलना ईश्वर से करते हुए कहा कि मां का आदर ईश्वर के आदर के बराबर है। विशिष्ट अतिथि रोट नयन तारा छलानी ने कहा जिस घर में मां का सादर सम्मान होता है वहीं पर स्वर्ग होता है। प्रथम गुरु मां का सम्मान बहुत ही प्रशंसनीय है।
गणेश वंदना रोट नीलम कल्याणी द्वारा व रोट. सरोज बुधवार ने चतुर्दिक कसौटी का वाचन किया गया। रोट. अरुण प्रकाश गुप्ता, रोट राजेश चुरा, रोट रीटा गुप्ता व रोट किरन आचार्य द्वरा अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोट किशोर सर, मनीष तापड़िया व एकता तापड़िया द्वारा किया गया। भीखाराम चांदमल के निदेशक श्री नवरत्न अग्रवाल ने कार्यक्रम की सरहाना की। क्लब के सचिव रोट. प्रवीण गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।

Author