

बीकानेर,बीकानेर के धर्मेश दैया ने 7 वा पैरो ताइक्वांडो ऑल इंडिया चैंपियनशिप 2024 उतर प्रदेश के सहारनपुर मे आयोजित हुवा जहा पूरे भारत से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें ताइक्वांडो में धर्मेश ने बाजी मारी बीकानेर का नाम रोशन किया और कोच गजानंद, जयकिशन, नरेन्द्र का आभार जताया।