Trending Now




बीकानेर,चूरू, निकटवर्ती ग्राम जसरासर में प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। यहां कायम सिंह राठौड़ ने बताया कि जसरासर पीएचसी में गाज और पट्टी तक भी नहीं है। इस कारण से ग्रामीणों को उपचार के लिए अन्यत्र भटकना पड़ रहा है। जबकि यहां हर माह सरकार के 35 लाख रुपए से भी अधिक खर्च हो रहे हैं। राठौड़ ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारी कभी निरीक्षण करने भी नहीं आते हैं।लगता है चूरू का प्रशासन इस बात से पूरी तरह बेखबर है। इसी प्रकार कायम सिंह राठौड़ ने बताया कि यहां रात दिन में 12 घंटे बिजली कटौती हो रही है। इतना ही नहीं जसरासर में पेयजल आपूर्ति भी नियमित रूप से नहीं हो रही है। यहां चार पांच दिन से पानी की सप्लाई होती है। यहां ग्रामीणों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। राठौड़ ने कहा कि कलेक्टर पुष्पा सत्यानी को जसरासर पीएचसी का निरीक्षण करना चाहिए।

Author