Trending Now












बीकानेर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयासों से लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में तीन करोड रुपए की लागत से विभिन्न भवनों का निर्माण करवाया जाएगा। मंत्री गोदारा की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा यह स्वीकृतियां जारी की गई है।गोदारा ने बताया कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर के निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ रुपए , महाजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य हेतु 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार बम्बलू, गारबदेसर , कतरियासर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य हेतु भी 25-25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। गोदारा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में नए निर्माण कार्यों से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही महाजन, कतरियासर, गारबदेसर और बम्बलू में स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्माण कार्य करवा कर आमजन के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे का सुदृढ़ीकरण उनकी प्राथमिकता में है। क्षेत्र के समस्त गांवों में शैक्षणिक ढांचे की मजबूती के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। लूणकरणसर सहित महाजन, बम्बलू,गारबदेसर, कतरियासर के ग्रामीणों ने खुशी जताई व कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author