बीकानेर,लूणकरणसर ग्राम पंचायत में पट्टों की करीब 3500 फाइले ग्राम पंचायत में अटकी पड़ी है ।
पट्टे जारी करवाने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने पंचायती राज विभाग के सचिव व आयुक्त को भेजे पत्र में जानकारी देते हुए बताया कि
तत्कालीन समय मे जब पट्टा अभियान शरू किया गया था ।
तब स्थानीय स्तर पर भी कवायद शुरू की गई थी लेकिन समय रहते पट्टे जारी नही किये गए ।
आबादी घनत्व अधिक होने के कारण आम आदमी परेशान है एक पिता की जगह पर तीन भाई अलग-2 घर बना कर निवासित हैं ।
लेकिन स्थानीय स्तर पर पट्टे नहीं जारी होने की स्थिति में वे अपने जन्म से जिस स्थान पर रह रहे हैं व पंचायत की आबादी क्षेत्र में होने के बावजूद उन्हें अपनी जमीन का हक अभी तक नही मिला है ।
ऐसे में लोग मानसिक रूप से भी परेशान है व आये दिन पंचायत में चक्कर लगाते नजर आते हैं ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत के समस्त कार्मिकों को पाबंद करते हुए पट्टे बनाने की मुहिम शुरू करवाये जाने का आग्रह किया है ।