Trending Now












बीकानेर,धर्म नगरी और छोटी काशी बीकानेर में जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जिस जगह पर धर्म सभा करेंगे उस जगह का आज भूमि पूजन विधि विधान के साथ किया गया।

भूमि पूजन में मंत्रो के साथ देवी देवताओं का आह्वान कर भगवान गणेश की पूजा की गई। सनातन धर्म रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती ने बताया किसी भी धार्मिक कार्यक्रम करने से पहले भूमि पूजन किया जाता है और देवी देवताओं को का आह्वान कर उन्हें विधिवत निमंत्रण दिया जाता है।

बीकानेर के गोपेश्वर ​बस्ती स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित शिव-शिवा सदन में 11 जून को जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आयेंगे। उससे पहले कल पंडित भाई श्री श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ करेंगे।

आपको बता दें 12 और 13 जून को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आदिशंकराचार्य की पादुका का पूजन करवाने आएंगे। 12 जून को दोपहर से शाम 3 बजे तक और 13 जून को सुबह 10 बजे से चरण पादुका का पूजन होगा। इसके लिए सनातन रक्षा मंच के कार्यालय में संपर्क कर निर्धारित शुल्क जमा कराया जा सकता है। 12 जून को अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की धर्मसभा होगी।

कार्यक्रम से जुड़े किशन मोदी, संतोष आनंद, सरस्वती पंडित भाई , यज्ञ प्रसाद शर्मा, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, पुखराज सोनी, कन्हैयालाल भाटी, वरुण शर्मा,  सचिन मोदी,  सीताराम सिंह देसलसर,  बालाजी स्वामी, प्रियंका मोदी, घनश्याम शास्त्री, रोहित शास्त्री भूमि पूजन के दौरान उपस्थित रहे।

Author