Trending Now












बीकानेर, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर रेली का आयोजन किया गया।
स्वर्ण जयंती नगर में आयोजित की गई रेली के माध्यम से पेड़ों, पर्यायवरण व जल के उपयोग एवं बचत के महत्त्व की जानकारी दी गई। साथ ही पृथ्वी को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक यदुनंदन नारायण व्यास ने संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के साथ आमजन को वायु, जल, ध्वनि एवं मृदा प्रदूषण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम अपने आसपास प्रतिदिन साफ सफाई रख कर प्रदूषण से मुक्त रह सकते हैं। हमें वायु, जल, आकाश एवं मिट्टी को संभावित प्रदूषण से बचना होगा, नहीं तो आने वाले समय में मानव जीवन को भी खतरा बढ़ सकता है। मानव द्वारा किए जा रहे प्रदूषण से मानव के साथ पशु, पक्षी, कीट, पतंग आदि को नुकसान पहुँच रहा है, इसके मद्देनजर हम सभी को एक साथ मिलकर हमारी पृथ्वी, आकाश, वायुमंडल आदि को बचाने हेतु लगातार काम करना होगा। इस अवसर पर संस्थान में पौधों का रोपण किया गया एवं पर्यावरण के संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर निदेशक आरसेटी दिनेश जैन, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया एवं आरसेटी स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कपिल पुरोहित ने किया।

Author