Trending Now












बीकानेर,पर्यावरण दिवस पर मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन के द्वारा तैयार किये गये 50हज़ार कपड़े के बैग व 50 हजार अख़बार के लिफाफो को तैयार कर पर्यावरण संरक्षण की ओर क़दम बढ़ाने का एक प्रयास किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जेठानंद व्यास के द्वारा जूनागढ़ सब्ज़ी मंडी से किया गया और इनका साथ डॉ दिग्विजय सिंह (भूतपूर्व प्राचार्य ,डूंगर महाविद्यालय ,बीकानेर) व डॉ विमला डुकवाल (प्राचार्य , सामुदायिक महाविद्यालय ,बीकानेर), श्रीमती सुधा आचार्य, कुलदीप यादव व फ़ाउंडेशन की पूरी टीम ने दिया। इस अनुपम पहल की विधायक जी द्वारा सराहना की गई व सभी दुकानदारों व ग्राहकों को संदेश दिया गया कि जब बाज़ार आये तो अपने साथ कपड़े का बैग लेकर आए ताकि प्लास्टिक का उपयोग कम हो सके । ताकि हम सभी लोग भारत को स्वस्थ व प्लास्टिक मुक्त बना सके । डॉ. दिग्विजय सिंह वो डॉ.विमला डुकवाल ने फ़ाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण कार्य की सराहना करते हुए प्लास्टिक को बंद करने का संदेश दिया व कहा कि यह सेवा समाज के लिए सबसे बड़ी सेवा है।विधायक जी ने बीकानेर में यह पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम बताते हुए पर्यावरण हितैषी संस्था व संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सुमन चौधरी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों को जारी रखे ।संस्था की संरक्षक लक्ष्मी देवी मंडा के निर्देशानुसार ज़रूरतमंद महिलाओं से पुराने कपड़े से बैग व पुराने अख़बार से लिफ़ाफ़े तैयार करवाये हैं ताकि उन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके।संस्था की अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी ने बताया कि इन बैग व लिफाफों का वितरण राजस्थान के विभिन्न ज़िलों में फ़ाउंडेशन की टीमों के द्वारा किया जाएगा जो कि पर्यावरण में सिंगल यूज़ पॉलीथिन को रोकने का एक सफल प्रयास रहेगा।हमारे फ़ाउंडेशन के द्वारा ये थैले व लिफ़ाफ़े बीकानेर,जयपुर, सीकर नागौर, चूरू ,हनुमानगढ़, गंगानगर ,अनूपगढ़ डीडवाना ,जोधपुर, बाड़मेर आदि ज़िलों में वितरित किए जाएंगे इस कार्यक्रम में फ़ाउंडेशन टीम के सदस्य डॉक्टर अंशुमाला शर्मा ,नीलम बेनिवाल, चंद्रकला चौधरी, शकुंतला गोदारा,डॉ.रितु चौधरी, डॉ. सुनीता मंडा, ज्योति चौधरी (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ) हाँ डॉ.प्रीति चौधरी डॉ. शोभा चौधरी,सपना बैरवाल,सुमित्रा चौधरी शबनम बानो ,किरण ,मंजू मेहता, सुनीता, सोहिनी मोनिका गहलोत प्रकाश चौधरी महिंद्र स्वामी आदि उपस्थित रहे ।

Author