Trending Now












बीकानेर,जिले में पड़ रही तेज गर्मी के चलते जलापूर्ति पर्याप्त नहीं होने से लोगों का पारा अब चढ़ने लगा है और लोग आक्रोशित होकर आए दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में रामपुरा बस्ती क्षेत्र के निवासियों ने वार्ड पार्षद सुनील गेदर की अगुवाई में मुक्ता प्रसाद स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो का कहना था कि पिछले 20 दिनों से क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे लोग पीने के पानी के लिए भी मोहताज हो गए हैं। हालत यह है कि सरकार और जिला प्रशासन बिजली और पानी की पर्याप्त सप्लाई का दावा कर रही है। लेकिन अनेक क्षेत्र ऐसे हैं जहां पीने के लिए पानी भी प्रशासन की ओर से मुहैया नहीं करवाया जा रहा। मजबूरन लोग महंगे दामों पर पानी की टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। पार्षद ने कहा कि अनेक बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन समस्या का समाधानगर्मी बढने के साथ ही पानी के लिये त्राहि त्राहि मची हुई है। अनेक वार्डवासी जलापूर्ति नहीं होने से नाराज होकर जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव कर खरी खरी सुना रहे है। इसी क्रम में वार्ड 42 के वांशिदों ने पानी की टंकी कार्यालय पहुंचकर जेईएन का घेराव किया और रो रोकर पानी की दुहाई की। वृद्ध महिलाओं ने जेईएन को कहा कि उनके वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। जिससे पानी की किल्लत हो गई है। पर्याप्त पानी नहीं आने के कारण पीने के पानी के लिये भी मुश्किलें पैदा हो रही है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने मौके पर पहुंचकर जल सप्लाई शुरू करवाई। इस दौरान हैदर, शाहरूख सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। अब तक नहीं हुआ है।

गर्मी के मौसम में जलापूर्ति के स्रोत से अन्तिम छोर पर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जलापूर्ति के समय में संबंधित मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति बंद की जाएगी, जिससे अन्तिम छोर के उपभोक्ता को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि इस संबंध में विभाग द्वारा बीकेईएसएल के प्रबंधक को शेड्यूल अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद करने के लिए पत्र लिखा गया है।

Author