बीकानेर,राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद स्कूलों में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों का सम्मान करने का कार्यक्रम लगातार चल रहा है। इसी क्रम में आज बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्थित द स्टेपिंग स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (टीएसएस) में बच्चों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया।
स्कूल के निर्देशिका कुसुम आचार्य ने बताया की लगातार तीन वर्षों से द स्टेपिंग स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (टीएसएस) के बच्चों ने बोर्ड की परीक्षाओं में अपना परचम फहराया है। वर्ष 2024 के परिणाम भी शत प्रतिशत रहे है। आचार्य ने बताया की स्कूल की कक्षा 12वी में अनीशा बिश्नोई 96%, मान्या 89%, राजेंद्र 82%, गौरव 80% अंक प्राप्त किये है।
आचार्य ने बताया की स्कूल की कक्षा 10वी में रेनू भादू 96.5%, कौमाक्षी 77.7%, दिव्यांशी सारस्वत 76%, उस्मान मुस्तफा 75% अंक प्राप्त किये है, कक्षा 8वी में बोर्ड में ए ग्रेड अनुष्का, अर्पिता, निकिता, उन्नति, दिव्या सुथार, दिव्या जावा, जय किशन, लोकेश ,देव ,वरुण, सार्थक, ऋषभ ,माधव, दिव्यांशु व अन्य ने प्राप्त किये तो कक्षा 5वी में भी अमीषा सारण, काव्या, मिस्टी ,करुणा ,परी, हर्षिता, मुस्कान सहित अन्य बच्चों ने ए ग्रेड प्राप्त किये है।
आचार्य ने कहा की स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओं की इस बड़ी भूमिका रही है। शिक्षकों ने बच्चों पर काफी मेहनत की और स्कूल समय के बाद भी बच्चों को पढाई में सहायता की जिसका परिणाम यह रहा की स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में लगातार तीन वर्षों से शत प्रतिशत दे रहा है।
स्कूल के संस्थापक संजय आचार्य ने कहा की स्कूल की टेग लाइन में लिखा है “वी मेक ए परफेक्ट टीम” हम एक हम आदर्श टीम बनाते है। हमने हमारे टीचर्स को यही बताया है की स्कूल के सभी बच्चों को आप अपना बच्चा समझ कर शिक्षा दे ताकि बच्चे को समझने में और आप को समझाने में कोई परेशानी न हो। आचार्य ने अपने स्टाफ को बताया कि एक अभिभावक अपने अनमोल बच्चे को आप पर भरोसा कर अपने परिवार की नींव को स्कूल में एडमिशन करवाता है। अभिभावक का विश्वास कभी टूटना नहीं चाहिए बच्चों को अपने बच्चा मान कर उसको शिक्षा व संस्कार प्रदान करे। यहाँ पारिवारिक वातावरण के साथ बच्चों को शिक्षा दी जाती है। आने वाले समय में द स्टेपिंग स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (टीएसएस) बीकानेर शहर को तनाव रहित अध्ययन और अपने लक्ष्यों को कैसे पूरा किया जा सकता है इसका हल जल्द ही देने वाली है।
श्रीष्टी आचार्य ने दिए सफलता के टिप्स :
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों को अध्यपकों ने माला पहनाकर, गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाई।छतीशगढ़ से एमबीबीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से सेकंड ईयर की स्टूडेंट श्रीष्टी आचार्य ने बच्चों से बातचीत की और शिक्षा को लेकर बच्चों के मन में उत्पन सवालों के जवाब दिए और श्रीष्टी ने बताया की किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए मेहनत कैसे और कब की जाती है। श्रीष्टी का मानना है की किसी भी बड़े लक्ष्य को सरल और आसान अपने तरीके से बनाया जा सकता है।
अनीशा और रेनू बनना चाहती है डॉक्टर :
12वी बोर्ड परीक्षा में 96% अंक लाने वाली अनीशा बिश्नोई ने कहा की टीएसएस स्कूल में पढने के बाद अलग से ऑनलाइन या ट्यूशन की आवश्यकता नहीं है। अनीशा ने 12वी बोर्ड के साथ नीट की परीक्षा भी पास की है और आगे चलकर सर्जन डॉक्टर बनना चाहती है। 10वी बोर्ड परीक्षा में 96.50% अंक लाने वाली रेनू भादू भी भविष्य में नीट पास कर एक न्यूरोलॉजी डॉक्टर बनना चाहती है।
कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका सुधा आचार्य, विनीता आचार्य, सरोज पंचारिया, संजू , राजबाला ,संतोष चौधरी, रितु, सोनाक्षी, पूनम, शिक्षक गोवर्धन, सुभम् जोशी व स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।