Trending Now




बीकानेर,डेंगू मलेरिया रोकथाम हेतु फील्ड कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार सर्वे तथा एंटी लारवा गतिविधियां की जा रही है। इसे क्रॉस चेक कर गुणवत्ता सुधार के प्रयास भी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। इसी क्रम में डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने शनिवार को पुलिस लाइन चौराहा तथा मदीना मस्जिद क्षेत्र में जाकर जारी सर्वे व एंटी लारवा गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। उन्होंने मौके पर ही एएनएम, आशा व कार्यकर्ताओं को बुला लिया। उन्हीं के साथ घर-घर सर्वे किया तथा वहां कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने हाउस इंडेक्स व ब्रूटेक्स इंडेक्स के अनुसार गतिविधियों का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए। डॉ गुप्ता ने घर-घर जाकर मच्छरों के लारवा ढूंढे, बर्तनों को खाली करवाया तथा आमजन को हीट वेव से बचाव रखने हेतु समझाईश की। उन्होंने यूपीएचसी न 1 जाकर डॉ मुकेश जनागल तथा डॉक्टर महेश मिढ्ढा से हीट वेव तथा डेंगू नियंत्रण गतिविधियों पर चर्चा की। उनके साथ दल में नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह सांखला शामिल रहे।

Author