Trending Now




बीकानेर,संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संभागीय आयुक्त ने संभाग में भीषण गर्मी एवं हीटवेव से आमजन को राहत दिलाने के लिए सभी अस्पतालों में पानी, विद्युत आपूर्ति, आवश्यक दवाएं, पंखे, कूलर आदि की व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिये तथा स्वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय समय पर व्यवस्थाओं का सत्यापन भी करते रहें। बैठक में मुख्यभमंत्री जल स्वावलंबन अभियान व जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। संभाग में पेयजल आपूर्ति, समर कन्टीन्जेन्सी के तहत किये जा रहे कार्यों तथा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। संभागीय आयुक्त ने बीकानेर संभाग में भीषण गर्मी एवं हीटवेव से आमजन को राहत दिलाने के लिए विद्युत और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से रखने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से बीकानेर संभाग में पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के तहत लंबित विद्युत कनेक्शन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को जल आपूर्ति के दौरान चेकिंग के समय पाई जाने वाली अनियमितताओं के निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही स्वीकृत ग्रीष्मकालीन आकस्मिक कार्य एवं अन्य स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओ.पी.बिश्नोई, जोनल मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कॉम एन.के.जोशी, अति.मुख्य अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजेश पुरोहित, अधीक्षण अभियंता वाटर शेड बीकानेर भूप सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. राहुल हर्ष आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Author