Trending Now












बीकानेर,प्रचंड गर्मी को देखते हुए जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज की 12 जून को होने वाली धर्मसभा का स्थल बदल दिया गया है। अब जगदगुरु शंकराचार्य की धर्मसभा सहित तीन दिवसीय कार्यक्रम भी गोपेश्वर बस्ती के शिव-शिवा सदन के जंगलेश्वर महादेव मंदिर में ही होंगे। यहां 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं 5 जून से होने वाली भागवत कथा का आयोजन भी इसी परिसर में होगा। कथावाचक पंडित भाईश्री यहां 11 जून तक भागवत कथा का वाचन करेंगे। 12 और 13 जून को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के कार्यक्रम होंगे। 12 जून काे धर्मसभा और 13 को दीक्षा महोत्सव और पादुका पूजन का कार्यक्रम होगा। सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों की लेकर बैठक हुई। मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि शंकराचार्य को लेकर मंगलवार को एक टीम ने धर्मसभा स्थल का जायजा लिया। टीम ने गर्मी को देखते हुए भागवत कथा स्थल और शंकराचार्य की धर्मसभा एक ही स्थान पर करने का निर्णय लिया। धर्मसभा स्थल पर गर्मी को देखते हुए 100 से ज्यादा कूलर, इतने की पंखों की व्यवस्था की जाएगी। मंगलवार को हुई मीटिंग में कन्हैयालाल भाटी, वरुण शर्मा, पूनम चौधरी, पुखराज सोनी, जयश्री भाटी, कीर्ति भाटी, पार्षद सुधा आचार्य और सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने विचार रखे।
3 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे शंकराचार्य :
गायों की रक्षा के लिए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 13 जून को बीकानेर के मोहल्लों की पदयात्रा करेंगे। वे गोरक्षा के लिए लोगों को संकल्प दिलवाएंगे। गाेगागेट के ऋग्वेद आश्रम से शुरू होने वाले गो संकल्प यात्रा यहां से पुराने शहर होते हुए धन्नीनाथ गिरिमठ पंच मंदिर पर संपन्न होगी। इस दाैरान कई जगहों पर शंकराचार्य का स्वागत होगा। जगह-जगह स्वागत द्वार लगवाए जाएंगे। वहीं रास्ते में कई जगह पुष्प वर्षा होगी। शंकराचार्य की गो संकल्प पद यात्रा को देखकर ही कथा वाचक भाईश्री ने 5 से 11 जून तक होने वाली भागतव कथा में आने वाले चढ़ावे की राशि को गोरक्षार्थ देने की घोषणा भी की है। विदित रहे कि 13 जून को दीक्षा समारो भी होगा जिसमें शिष्य लोग शंकराचार्य से दीक्षित होंगे। इसके अलावा संवाद कार्यक्रम, कार्यकर्ताअों का सम्मान कार्यक्रम के लिए पादुका पूजन का कार्यक्रम होगा। इसी दिन शाम को शंकराचार्य बीकानेर से प्रस्थान करेंगे।

Author