बीकानेर,भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत के जन्मदिन पर सुमंगल जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा रवींद्र रंगमंच के ओपन थियेटर में सोमवार शाम को लोक संगीत उत्सव और बीकानेर सिरमोर सम्मान समारोह आयोजित हुआ ।
बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी , श्री विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के चेयरमैन रामगोपाल सुथार और राजस्थान भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला के आतिथ्य में संपन्न हुए कार्यक्रम में लोक गायक कुतले खान ने समा बांध दिया । राजस्थानी स्वर लहरियों में वाद्य यंत्रों के साथ कुतले खान ने गाना शुरू किया तो दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए । रात्रि 10 बजे तक कुतले खान ने केसरिया बालम ,आफरीन आफरीन, लाल पीली अंखियां जैसे गीतों पर तबले और खुड़ताल की जुगलबंदी ने मौजूद हजारों दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इन्हे किया सम्मानित : सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में जमीनी स्तर पर काम करने वाली नौ विभूतियों को बीकानेर सिरमौर सम्मान से नवाजा गया । अतिथियों के हाथों से जनसेवा के क्षेत्र में एडवोकेट जयनारायण व्यास , पर्यावरण और ग्राम स्वराज के क्षेत्र में निर्मल बरडिया , चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में डॉ एम दाऊदी, युवा प्रेरक किशोर सिंह राजपुरोहित एवम राजवीर सिंह चलकोई , रक्तदान के क्षेत्र में मरुधर ब्लड हेल्पलाइन , मानव सेवा हेतु टाइगर फोर्स लूणकरणसर , निशुल्क विधिक पैरवी के लिए एडवोकेट राजेंद्र नायक और निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अक्खाराम चौधरी को सिरमौर सम्मान से नवाजा गया ।
विधायक सिद्धि कुमारी ने अपने उदबोधन में इस तरह के आयोजन को जन्मदिन की सार्थकता बताते हुए लोक कलाओं के संरक्षण की बात कही ।
भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह ने इस आयोजन को सद्भाव , प्रेम और भाईचारे को समर्पित बताते हुए कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार जताया । उन्होंने जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जनसेवा के संकल्प को दोहराया ।
कार्यक्रम में भाजपा नेता शशि शर्मा , उद्योग जगत से जुड़े सुभाष मित्तल , जुगल राठी , जितेंद्र सुराना , भंवर पुरोहित , आर के सुथार , हरीश बी शर्मा , विकास भास्कर , गौरव शर्मा, डॉ अजय कपूर , ट्रस्ट से जुड़े डॉ अशोक भाटी ,पियूष पुरोहित , विक्रम सिंह भाटी, देवी सिंह शेखावत , कुंदन सिंह , बृजमोहन रामावत , रफीक अहमद , राहुल बाल्मिकी, दीपक राठौड़ , गौरव कालीपहाड़ी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में शहर के प्रमुख राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता , जन प्रतिनिधि , अधिकारी एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे ।