Trending Now












बीकानेर,राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा कला वर्ग एवं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा में नारायण ग्लोबल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झझू, कोलायत, बीकानेर जिले में अपना दूसरा स्थान प्राप्त करके परचम लहराया। विद्यालय 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ बीकानेर जिले में द्वितीय स्थान पर रहा। विद्यालय में कला वर्ग की छात्रा अजंता धायल सुपुत्री भंवर लाल बिश्नोई निवासी पिथारासर ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। लक्ष्मी कंवर सुपुत्री श्री रामनारायण सिंह निवासी भोलासर ने 95.60 प्रतिशत के साथ द्वितीय टॉपर, सोनू बिश्नोई सुपुत्री श्री हड़माना राम निवासी झझू 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय टॉपर, करिश्मा सुपुत्री श्री बुधराम निवासी झझु 94.20 प्रतिशत अंको के साथ चतुर्थ टॉपर एवं 91.40 प्रतिशत अंकों के साथ दिव्या कंवर सुपुत्री श्री शिवराज सिंह निवासी हाड़ला रावलोतान ने पांचवां स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर संस्था संस्थापक श्री बलजीत कड़वासरा एवं सुन्दर पुनिया, संस्था निदेशक श्री कुलदीप सिंह, संस्था प्रधान हिंदी माध्यम स्कूल श्री सुल्तान सिंह कसवां एवं संस्था प्रधान अंग्रेजी माध्यम स्कूल श्रीमती सुमन बाला कसवां ने छात्र छात्राओं , अभिभावकों, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं क्षेत्रवासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर संस्था प्रधान ने अवगत करवाया की संस्था में 12वीं की परीक्षा में 20 छात्र बैठे जिसमे से 5 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए । 18 विधार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए , 2 विधार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

Author