Trending Now




बीकानेर,अवादा फाउंडेशन द्वारा नोखरा ग्राम में आयोजित समर कैंप और खेल महोत्सव आज संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों और युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को उभारना और उन्हें एक मंच प्रदान करना था।
कार्यक्रम में मेहंदी, रंगोली, भाषण, चित्रकला, 100 मीटर दौड़, खो-खो, गर्ल्स कबड्डी, यूथ कबड्डी, जूनियर एवं सीनियर क्रिकेट वॉलीबॉल, चम्मच दौड़, क्रिएटिव राइटिंग, पब्लिक स्पीकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ।
समापन समारोह में विजेताओं को अवादा सोलर प्लांट NHPC320 मेगा वाट के इंचार्ज श्री जोगिंदर पाल उप सरपंच श्री रामेश्वर राठी, पूर्व सरपंच रूपराम श्री दुर्जन सिंह, , भंवर सिंह श्री तेजा राम,मूल चन्द, स्वरुप सिंह, हेमन्त बामनिया, बनवारी लाल गर्ग, महेंद्र सिंह ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोखरा के अध्यापक रेवनतदान दान जी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में अवादा से महेश माथुर म, कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।
यह समर कैंप और खेल महोत्सव ग्रामीण बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहा। इसने उन्हें अपनी प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें विकसित करने का अवसर प्रदान किया। अवादा फाउंडेशन की इस पहल की ग्रामीण समुदाय ने सराहना की है।

Author