Trending Now












बीकानेर,सनातन रक्षा मंच के बैनर तले जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती तीन दिन बीकानेर में रहेंगे। 11 जून को वे बीकानेर पहुंचेंगे और 13 जून को वे बीकानेर से प्रस्थान करेंगे। इस दौरान 12 जून को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव-पार्वती भवन में धर्मसभा होगी। 11 जून को रात शंकराचार्य बीकानेर पहुंच जाएंगे। 12 को सुबह से ही वे जनता के बीच रहेंगे। वे सुबह सवा सात बजे से दीक्षा कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे पादुका पूजन में शामिल होंगे। शाम को 4:30 बजे से जंगलेश्वर महादेव मंदिर से शिव-पार्वती भवन में कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में 1100 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर निकलेगी। कलश यात्रा मंे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी रथ में सवार होंगे। शाम 5 बजे से यहां धर्मसभा होगी। जो सवा छह बजे तक चलेगी। इस दौरान पादुका पूजन और शंकराचार्यजी का अभिनंदन किया जाएगा। शाम 6:30 बजे बाद अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती मौन व्रत धारण कर लेंगे जो दूसरे दिन सुबह साढ़े छह बजे तक रहेंगे। 13 जून को शंकराचार्य अपने शिष्यों को दीक्षा देंगे। वहीं सुबह पौने बारह बजे पादुका पूजन के लिए रवाना होंगे।

13 को सुबह गो संकल्प पद यात्रा निकालेंगे :
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 13 जून को गो संकल्प पद यात्रा निकालेंगे। पद यात्रा सुबह सवा सात बजे से साढ़े आठ बजे तक निकाली जाएगी। इसमें शंकराचार्य तीन किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। इसमें वे गोगागेट से रवाना होकर शहर के अंदरुनी हिस्सों से धन्नीनाथ गिरि मठ पंंच मंदिर तक चलेंगे। सनातन रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि गो संकल्प पद यात्रा के दौरान शंकराचार्य मंच की ओर से गाेवंश के लिए खोली जाने वाली गोशाला की आधारशिला रखेंगे।

5 से 11 जून तक जंगलेश्वर महादेव मंदिर में हाेगी भागवत कथा :
सनातन रक्षा मंच की ओर से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के आगमन से एक सप्ताह पहले श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू करवाया जाएगा। खेतेश्वर बस्ती के मोदी कुएं के पास िस्थत जंगलेश्वर महादेव मंदिर में होने वाली भागवत कथा का वाचन पंडित भाईश्री करेंगे। वे प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे तक भागवत कथा का वाचन करेंगे।

सनातन रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं आज से निकलेंगे घर-घर निमंत्रण पीले चावल बांटने :
सनातन रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुधवार को आनंद निकेतन में हुई। महाराज संतोषानंद सरस्वती की अध्यक्षता मंे हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि मंच के कार्यकर्ता गुुरुवार से घर-घर पहुंचकर पीले चावल देकर लोगों को धर्मसभा में आने का न्यौता देंगे। मंच की महिलाओं की टीम अलग से इसके लिए निकलेगी। 5 जून तक जिले के हर घर पहुंचने का लक्ष्य लिया गया। मीटिंग में गायत्री प्रसाद शर्मा कन्हैया लाल भाटी , शिवलाल तेजी, ओम राजपुरोहित ,सुरेंद्र राजपुरोहित, वरुण शर्मा, पार्षद सुधा आचार्य, योगेंद्र दाधीचभ, विनोद मोदी, शांति लाल माली , मंजु गौ स्वामी, जय श्री भाटी, श्रृति बागडी, सहित कई लाेगों की सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही।

Author