Trending Now












बीकानेर,गोगागेट बाहर स्थित ऋग्वेदी ब्राह्मण गायत्री मंदिर गोगा गेट बाहर स्थित मंदिर परिसर में लोकमान्य लक्ष्मी नरसिंह भगवान का पंचामृत द्वारा अभिषेक मंदिर के संस्थापक पंडित बंसीलाल जी शर्मा के सानिध्य में ऋग्वेदिय राका वेद पाठशाला के वेदपाठी ब्राह्मण पंडित नारायण प्रसाद शर्मा के आचार्यत्व में संपन्न किया। नरसिंह लीला का मंदिर के बाहर मंचन किया गया ।मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया । वेद पाठशाला के प्राचार्य पंडित गायत्री प्रसाद जी शर्मा ने भगवान नृसिंह के अवतार के बारे में बताते हुवे कहा कि जब-जब भक्तों पर संकट आता है भगवान स्वयं धरती पर अवतरित होते हैं भगवान अपने भक्त की रक्षा इस प्रकार से करते हैं जैसे एक माता अपने संतान की रक्षा करती है। कार्यक्रम में भक्त प्रहलाद के रूप में नव्या राकावत भगवान नरसिंह के रूप में मोहित बिस्सा हिरण्यकश्यप के रूप में हरि गहलोत ने रूप धारण किया। प्रातः 5:00 बजे से मंदिर परिसर में भक्तों का दर्शनार्थ आना प्रारंभ हो गया । आयोजन में भक्तों ने शरबत शीतल जल आदि की अनेक व्यवस्थाएं की। सायं 7:00 बजे भगवान नरसिंह हैं खंभ फाड़ करके प्रकट हुए 7:30 बजे हिरण्यकश्यप वध की लीला के बाद भगवान की महाआरती की गई। तत्पश्चात पंचामृत ,पंजीरी का वितरण मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम में पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा काशी प्रसाद तिवारी रामबोला तिवारी वेद प्रकाश शर्मा रुपेश सोनी लव देरासरी नवरत्न अनिल पारीख पारीक शिवरतन तिवारी बाबू मामा, महेश स्वामी लक्ष्मी नारायण ओझा सुरेंद्र कुमार जी बिस्सा, घनश्याम दास जी बिस्सा,मधुसूदन जी किराडू केशव बिस्सा ,सुमनेश रंग, रामचंद्र गहलोत,धनराज गहलोत आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।

Author